झारखंड में सियासी संकट के बीच कैबिनेट मीटिंग में सत्र बुलाने समेत इन मुद्दों पर ले सकती है फैसला
रांची: सियासी संकट के बीच राज्य सरकार गुरुवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव ला सकती है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन अपना बहुमत फिर से दिखायेंगे. कहा जा रहा है कि विधानसभा में यह सरकार का शक्ति प्रदर्शन भी होगा. सरकार के पास अभी 49 विधायकों का समर्थन है. कैबिनेट की बैठक में झारखंड के बड़े हिस्सों में सुखाड़ पर भी चर्चा होगी. इसके लिए सरकार विशेष पैकेज की घोषणा कर सकती है. बताया गया कि इस दिन कई प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है.
रांची पहुंचे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप , आज कोर्ट में अपने एक केस में होंगे शामिल
इधर, दूसरी तरफ सोरेन कैबिनेट की बैठक भी थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। राजभवन पर दबाव बनाने के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला सकती है। इसके जरिए सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह खुद से विधानसभा में विश्वास मत पारित कर सकती है। विधानसभा के विशेष सत्र की घोषणा भी कैबिनेट की बैठक के बाद की जा सकती है। कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
कांग्रेस से कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, सांसद गीता कोड़ा, राज्य सभा सांसद धीरज साहू, JMM से विजय हंसदा और महुआ मांझी राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने आज ही राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था।
इसे पढ़ें-सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़ छापे में कई लोग धराए, हथियार भी बरामद
कैबिनेट में 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव लाया जा सकता है. 24 अगस्त की कैबिनेट की बैठक के बाद ही आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट की बैठक के लिए सभी मंत्रियों को रायपुर से रांची बुला लिया गया है। जेएमएम कोटे के मंत्री जहां पहले से ही रांची में थे तो कांग्रेस कोटे 4 मंत्री जिन्हें रायपुर शिफ्ट किया गया था, उन्हें भी बुधवार की शाम स्पेशल विमान से रांची बुला लिया गया है।
सियासी संकट के मद्देनजर झारखंड की पूरी सरकार शुक्रवार को रायपुर शिफ्ट होने की संभावना है।
महिला सांसद ने बोल्ड अंदाज में शेयर कर दी तस्वीर,सोशल मीडिया में जमकर वायरल, देखें Pic
दिशा पाटनी ने बोल्डनेस की हदें पार की, टॉप की बटन खोल कर निकली बाहर, देखें तस्वीर…..