BJP नेत्री सोनाली फोगाट का हुआ निधन, पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाया गया

I

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो चुकी है. उनकी मौत आर्ट अटैक से गोवा में हुई है. सोनाली की मौत की पुष्टि उनके भाई ने की. सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट कि वर्ष 2016 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी,

इस मौत से पूरे देश में मातम का मोहोल है । टिकटॉक स्टार और बिग बॉस फेम सोनाली की मौत से काफी ज्यादा हैरान और दुखी सोनाली फोगाट 13 घंटे पहले 22 अगस्त की रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर लास्ट डीपी लगाई थी.

सोनाली ने फेसबुक अकाउंट पर भी अपनी फोटो अपलोड की थी. जिस पर सोनाली ने लिखा था कि दबंग लेडी, रियल बॉस लेडीस और ऑल लेडी स्माइल. सोनाली फोगाट के सहपाठी भूप सिंह का कहना था कि सोनाली को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए.

रांची में वाहन चेकिंग के दौरान महिला SI को कुचला,मौके पर हुई मौत.

पूरी खबर यह देखे 👇

Share Now

Leave a Reply