रेलवे के परिचालन में हुआ बदलाव,रांची की ये ट्रेन रहेगी रद्द, देखिए लिस्ट

रेलवे के परिचालन में हुआ बदलाव,रांची से ये ट्रेनें रहेगी रद्द,देखिए ये लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किये जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रांची रेलमंडल की चार ट्रेनें आज रद्द रहेंगी.

12365/12366 पटना- रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा।

• गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा।

गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका- रांची-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा।

गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा।

धनबाद से 11 अगस्त को खुलने वाली 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।

झारग्राम और धनबाद के बीच 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 मेमू एक्सप्रेस का शॉर्ट टर्निमिनेशन बोकारो स्टील सिटी में किया जाएगा।

इसे पढ़ें-दिशा पाटनी ने बोल्डनेस की हदें पार की, टॉप की बटन खोल कर निकली बाहर, देखें तस्वीर…..

मलाइका अरोड़ा ने पूल साइड में शेयर की ऐसी तस्वीर ग्लैमरस अंदाज देख फैन्स ने यूं किया कमेंट्

तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनने पर पत्नी राजश्री यादव ने कही ये बात, देखें Video

Share Now

Leave a Reply