बिहार में फिर से बन सकती है नई सरकार ?JDU
और RJD के बीच डील में ये फॉर्मूला हुआ तय।
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में टूट का आधिकारिक ऐलान और नीतीश कुमार का महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है और दूसरी तरफ सरकार गठन की कौन कहे, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के खेमे में मंत्रालयों को लेकर खींचतान शुरू हो गयी है।
ऐसे में नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ डील फाइनल होने के साथ-साथ गठबंधन की सरकार का फॉर्मूला तय हो गया है. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है.
यह भी बताया जा रहा है कि बिहार में नई सरकार की तैयारी पूरी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को तीन मंत्रिपद मिल सकते हैं. बताया जा रहा है मदन मोहन झा भी मंत्री बन सकते हैं. जबकि वामदल के नेता भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इस बीच जेडीयू और आरजेडी की बैठक के लिए विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है.
तेजस्वी यादव ने समर्थन देने की सूचना नीतीश तक पहुंचा दी है। नई कैबिनेट में गृह मंत्रालय पर जिच बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय आरजेडी को देने की मांग की है। नीतीश कुमार 2005 से ही कार्मिक और गृह विभाग अपने पास रखते आए हैं। इसके अलावा सारी डील फाइनल है।
महागठबंधन की सरकार के गठन के आधिकारिक ऐलान की औपचारिकता मात्र शेष रह गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव का मंत्री बनना तो तय है ही, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.