बिहार में टूट सकता है JDU और BJP का गठबंधन ? राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज

बिहार में टूट सकता है JDU और BJP का गठबंधन ? राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज

बिहार में जनता दल (यू) और बीजेपी के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण दिखने लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर शुरू हुआ विवाद अब खुलकर सामने आ गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन में दरार की खबरों के बीच मंगलवार को अपनी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड के सभी विधायकों और सांसदों की एक बैठक बुलाई है. जदयू का कहना है कि भाजपा पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है, जैसा कि उसने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ किया था. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल ही में दिए गए बयान के विपरीत जद (यू) अब कह रही है कि अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ उसका गठबंधन अभी पक्का नहीं है.

रविवार को उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के पीछे एक साज़िश थी, जो चिराग पासवान के माध्यम से रची गई थी.

उन्होंने कहा कि एक बार फिर चिराग पासवान मॉडल लागू करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इशारा किया कि इस बार आरपी सिंह के माध्यम से ऐसा करने की कोशिश हो रही है.

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है। जेडीयू बिना नाम लिए भाजपा पर हमलावर हो गई है। वहीं इस सियासी बवाल को देखते हुए अब संभावना यह भी ताई जा रही है कि राज्य में कभी भी बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। 11 अगस्त तक नई सरकार बनाने की भी हलचल है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री तीश कुमार ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है।

Share Now

Leave a Reply