झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक को CID ने दस दिनो
लिए लिया रिमांड पर,पार्टी से भी किये गए सस्पेंड
झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में 49 लाख रुपए कैश बरामद होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने तीनों विधायकों सहित कुल पाँच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
इसके बाद इन सभी को राज्य पुलिस की सीआईडी ने 10 अगस्त तक अपनी रिमांड में ले लिया है.
इससे पहले राज्य पुलिस ने शनिवार को भारी नक़दी मिलने के बाद जामताड़ा के विधायक इरफ़ान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के नमन बिक्सल कोंगारी को अपनी हिरासत में ले लिया था.
अविनाश पांडे ने रविवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी पिछले कई महीनों से झारखंड की चुनी हुई हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विधायकों को डराने-धमकाने के लिए कर रही है.
कांग्रेस झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा है.
#UPDATE | Howrah district court has directed the three Jharkhand MLAs who were nabbed with huge amounts of cash to be sent on police remand for 10 days. https://t.co/AfvXpfK89n
— ANI (@ANI) July 31, 2022
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में विधायक के वकील सयाक मित्रा ने कहा, सीआईडी ने उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए, हमने इन आरोपों की प्रयोज्यता पर सवाल उठाए, अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। हमने अदालत में अपनी दलीलें रखीं।