झारखंड में बड़ा सियासी उलट फेर…. राजनीति उथल पुथल

झारखंड की राजनीति ज़बरदस्त गरम हुई झामुमो भाजपा के बेच काटे की टक्कर आमने-सामने है। राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में सेंधमारी के बाद राज्य की राजनीति में सरगरमी बढ़ी हुई है। सियासी दाव पेच चले ज़ोर शोर से चल रहे। झामुमो ने कहा कि भाजपा के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं। झामुमो के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी के 16 विधायक पार्टी नेताओं के संपर्क में आ चुके है साथ ही हेमंत सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हो चुके है। इसे लेकर भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक से प्रस्ताव मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी अंदर से गंभीर है अगर लिखित रूप से प्रस्ताव आया, तो इस पर विचार होगा। यह पूछने पर कि चर्चा है कि झामुमो व कांग्रेस के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं? इस पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के सभी विधायक इंटैक्ट हैं। राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की ओर से घोषणा के अनुरूप विधायकों ने एकजुटता दिखाई है।

Share Now

Leave a Reply