GST की नई कीमतें लागू दही पनीर,दूध आटा समेत ये चीजों हुई मंहगी ,देखें लिस्ट
खाने-पीने की कई चीजों पर सोमवार से जीएसटी (GST) लागू हो गया है। इनमें प्रीपैकेज्ड अनाज, दालें, आटा, छाछ और दही और पनीर शामिल हैं। घर-घर में इस्तेमाल होने वाले इन आइटम्स को पहले जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था लेकिन अब इन पर पांच फीसदी जीएसटी लगाया गया है। इससे महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की जेब और ढीली हो सकती है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था।
पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर, लस्सी और दही महंगे हो जाएंगे. शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरा भी मंहगा हो जाएगा. प्री-पैकेज्ड,, लेबल युक्त दही, लस्सी और पनीर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. चूड़ा, खोई, चावल, शहद अनाज, मांस, मछली भी इसमें शामिल हैं.
सुधा का एक किलो दही के लिए 65 के बदले 72 रुपए देने होंगे। 150 एमएल छाछ 10 के बदले 12 रुपए में मिलेगा। वहीं, मेधा डेयरी के एक किलो दही का पाउच अब 65 की जगह 70 रुपए में मिलेगा।
2. टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.