शादीशुदा महिला गूगल पर सबसे ज्यादा ये चीजें
करती है Search, रह जाएंगे आप भी हैरान.
आज के समय में “गूगल” हर छोटे-बड़े सवाल का जवाब बन चुका है। चाहे सवाल कैसे भी हो उसका कुछ न कुछ जवाब तो आपको गूगल (Google) पर मिल ही जाता है। अपने सवालों के जवाब जानने के लिए हर कोई गूगल में सबसे पहले सर्च करता है।
वहीं आपको बता की अपने कभी सोचा है कि यूं तो गूगल सर्च में हिस्ट्री के ऑप्शन का चयन कर सर्चिंग को डिलीट किया जा सकता है, लेकिन आपकी हिस्ट्री फिर भी रहती है जिससे गूगल के पास डेटा भी सेव रहता है कि किस जेंडर या ऐज के लोग क्या सर्च करते हैं।
आज आपको बता की Google के एक डेटा के मुताबिक, शादीशुदा महिलाएं इस सर्च इंजन पर ये सर्च करती हैं कि कैसे पता करें कि पति को क्या पसंद है. ये दुनिया की हर महिला का शादी के बाद अक्सर सवाल रहता है कि आखिर उनके पति को क्या चीज पसंद है.
इसे पढ़ें-अमीषा पटेल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,श्रग उतार दिखाई हुस्न का जलवा, देखे Video
इसके अलावा महिलाएं ये भी देखना पसंद करती हैं कि पतियों की चॉइस क्या है और उन्हें क्या पसंद और नापसंद है. यह सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. इसके अलावा महिलाएं ये भी सर्च करती हैं कि अपने पति का दिल कैसे जीतें, उन्हें किस तरह खुश रखें.
इसके अलावा पत्नियां ये भी लगातार सर्च करती हैं कि उनके लिए शादी के बाद बच्चे पैदा करने का सही समय कौनसा होता है. आमतौर पर पत्नियों को ये टेंशन अक्सर रहती ही है.
वहीं कई महिला तो इसमें पूछे गए सवाल जैसे- पति को जोरू का गुलाम कैसे बनाएं, पति को अपनी मुट्ठी में कैसे करें,स्टडी में सामने आया है कि न सिर्फ शादीशुदा महिलाएं बल्कि जिनकी शादी होने वाली होती हैं वो भी गूगल पर तमाम सवाल पूछती हैं। शादी से पहले महिलाएं जानना चाहती हैं कि किस तरह से नए परिवार यानी ससुराल में पेश आना चाहिए।
इसे पढ़ें-सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, नौकरी का झांसा देकर कराते थे ये काम…
शताब्दी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति को 20 रुपया की चाय की देनी पड़ी 50 रु टैक्स,बिल हुआ वायरल