सीएम हेमंत सोरेन ने ग्रह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन ने ग्रह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात,राष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नई दिल्ली दौरे पर है। सीएम हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। झामुमो सूत्रों का कहना है कि झारखंड से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया गया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से भी ताजा राजनीति स्थिति पर भी चर्चा हुई।

झामुमो ने अब तक द्रौपदी और यशवंत में से किसी के भी नाम पर अपनी राय तय नहीं की है. ऐसे में सीएम और गृहमंत्री की मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि झामुमो भी राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी के नाम पर जल्द ही अपना फैसला सुना देगा.

यह संभावना जतायी जा रही है कि अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेएमएम के पक्ष पर भी चर्चा हुई।

वहीं सीएम द्वारा केन्द्र सरकार से कुछ मुद्दों पर पहले बात की जायेगी और उसके बाद ही पार्टी द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी को समर्थन देने के बारे में अंतिम फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का रुख तय करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Share Now

Leave a Reply