महाराष्ट्र के बागी विधायकों पर संजय राउत का
तंज: ‘कब तक छिपोगे गौहाटी में, आना ही
पड़ेगा चौपाटी में”..
महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी है. कानूनी दांव पेंच में उलझी लड़ाई कई मोर्चों पर लड़ी जा रही है. इस बीच, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने बागियों को अयोग्य घोषित करने की शिवसेना की याचिका पर एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों को समन जारी कर जवाब मांगा है।
महाराष्ट्र में शिवसेना के भीतर चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पार्टी नेता संजय राउत ने गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मौजूद बाग़ी विधायकों पर अपने अंदाज में तंज़ कसा है.
कब तक छीपोगे गोहातीमे..
आना हि पडेगा.. चौपाटीमे.. pic.twitter.com/tu4HcBySSO— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 26, 2022
अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में.”
उन्होंने बाग़ी विधायकों के बारे में मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने रविवार को कहा, “उन्हें मुंबई तो आना पड़ेगा न. वहां बैठकर हमें क्या सलाह और मार्गदर्शन कर रहे हो. शिवसैनिक ज़मीन पर हैं, हज़ारों लाखों शिवसैनिक. हमारे इशारे का इंतज़ार है, लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है.”
Maharashtra Political Crisis, Shiv Sena, Sanjay Raut, Rebel MLAs of Shiv Sena, Maharashtra Assembly Deputy Speaker