बिहार: आरजेडी विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सज़ा,विधायकी खतरे में

बिहार: आरजेडी विधायक अनंत सिंह को कोर्ट
ने सुनाई 10 साल की सज़ा,विधायकी खतरे में.

बिहार में पटना के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने राजद के चर्चित विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सज़ा सुनाई है.

अनंत सिंह के साथ साथ उनके केयरटेकर सुनील राम को भी 10 साल की सज़ा हुई है. इस सज़ा के बाद मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह की विधायकी ख़तरे में पड़ गई है.

अनंत सिंह के वकील सुनील सिंह ने बताया, “एमपी-एमएलए कोर्ट के इस फ़ैसले को हम लोग हाईकोर्ट में चुनौती देंगें. कोर्ट ने अनंत सिंह की उम्र, स्वास्थ्य और उनकी पाँच टर्म की विधायकी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ओवरऑल 10 साल की सजा सुनाई है.”

बाढ़ के लदमा गांव स्थित अनंत सिंह के पुश्तैनी घर से 16 अगस्त 2019 को पुलिस की छापेमारी में एके -47,हैंड ग्रेनेड और मैग्जीन बरामद हुई थी. जिसके बाद यूएपीए एक्ट के तहत बाढ थाने में एफ़आईआर (389/19) दर्ज हुई थी. इस एफ़आईआर के बाद अनंत सिंह फ़रार हो गए.

इसे पढ़ें-शादी में आये दूल्हे के दोस्तों ने नशे में आकर की लोगो से की बदतमीजी,लड़की को आया गुस्सा फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply