पटना जनशताब्दी को जलाने की थी प्लानिंग,नहीं आई तो तारेगना स्टेशन को जला डाला

पटना जनशताब्दी को जलाने की थी प्लानिंग,
नहीं आई तो तारेगना स्टेशन को जला डाला।

बिहार में बंद का दिखा असर उपद्रवियों ने जगह जगह तोड़फोड़ की गयी कई ट्रेनों को जला दिया गया,जिस कारण बिहार की ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा वही बिहार पर तारेगना स्टेशन पर शनिवार को जो कुछ हुआ वो अचानक नहीं हुआ था। स्टेशन पर तोड़फोड़, आगजनी और बड़े स्तर पर उपद्रव करने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी। उपद्रवियों के प्लान में पटना से रांची जाने वाली 12365 अप जनशताब्दी एक्सप्रेस थी । शनिवार सुबह स्टेशन पर रुकते ही कोचों में तोड़फोड़ और फिर उसमें आग लगाने का प्लान सेट हुआ था।

लेकिन इस घटना होने से पहले रेलवे को पहले जानकारी मिल गई और तारेगना स्टेशन पर शनिवार को जो कुछ हुआ वो अचानक नहीं हुआ था। स्टेशन पर तोड़फोड़, आगजनी और बड़े स्तर पर उपद्रव करने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी। उपद्रवियों के प्लान में पटना से रांची जाने वाली 12365 अप जनशताब्दी एक्सप्रेस थी । शनिवार सुबह स्टेशन पर रुकते ही कोचों में तोड़फोड़ और फिर उसमें आग लगाने का प्लान सेट हुआ था। इसकी पुष्टि तारेगना स्टेशन पर पोस्टेड सब इंस्पेक्टर मो. केएम खान ने भी की है। सब कुछ एक दिन पहले प्लान किया गया था, लेकिन पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन को ही कैंसिल कर दिया। जिस कारण अपने इस प्लान में उपद्रवी सफल नहीं हो पाए और जनशताब्दी एक्सप्रेस तोड़फोड़ और जलने से बच गई।

इधर, बिहार बंद के दौरान युवाओं ने जगह-जगह हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की। तारेगना स्टेशन पर उपद्रवियों ने हिंसक झड़प शुरू कर दी। स्टेशन परिसर में खड़ी 2 कारें और 6 बाइक जला दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला। छात्रों को स्टेशन परिसर से बाहर करने के साथ घटना में शामिल 61 लोगों को गिफ्तार किया है।

Share Now

Leave a Reply