ब्रेकिंग: बिहार में अग्निपथ योजना का अलग
अलग हिस्से में विरोध,लखीसराय में फूंका ट्रेन।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसके बाद आज उग्र हुए छात्रों ने बिहार के 18 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।
वहीं वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी।
Bihar: Agitating against #AgnipathRecruitmentScheme, protesters set a train ablaze at Luckeesarai Junction.
"They were stopping me from shooting a video & even snatched away my phone. 4-5 compartments affected. Passengers alighted & managed to proceed on their own," Police say. pic.twitter.com/bcxUchBpXy
— ANI (@ANI) June 17, 2022
खगड़िया में भी फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। मानसी जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी है। तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ हैं।
वहीं, बक्सर और नालंदा में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है।