सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अग्निपथ योजना से नाराज़ युवाओं की मांग एकदम सही

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अग्निपथ
योजना से नाराज़ युवाओं की मांग एकदम सही.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध कर रहे युवाओं की मांग को सही कहा है. उन्होंने कहा है कि सेना देश की शान है और युवा अपने पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ़ विरोध हो रहा है. युवा बहुत नाराज़ हैं. उनकी माँग एकदम सही है. सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए. मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ की घोषणा की थी.

इसके तहत 17.5 साल से लेकर 21 साल की उम्र सीमा वाले युवाओं को चार सालों के लिए सेना में काम करने का मौक़ा मिलेगा. इसके बाद 25 फ़ीसद युवाओं को रिटेन किया जाएगा. लेकिन मोदी सरकार की इस योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है.

इसे पढ़ें-लिव-इन रिलेशन में जन्मे बच्चे को मिलेगी पारिवारिक संपत्ति पाने का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट

अनुष्का शर्मा ने समुद्र किनारे बोल्ड मोनोकिनी पहन शेयर की ‘Beach Look’ फैन्स तस्वीरें देख हुए फिदा,देखे Pic

Share Now

Leave a Reply