नूपुर शर्मा के बयान के बाद: सऊदी अरब, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, क़तर, कुवैत, OIC ने जताई आपत्ति..

नूपुर शर्मा के बयान के बाद: सऊदी अरब, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, क़तर, कुवैत, OIC ने जताई आपत्ति..

पैग़ंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों पर मुस्लिम देश लगातार आपत्ति जता रहे हैं.

रविवार को क़तर ने सबसे पहले इसे लेकर अपनी नाराज़गी जताई थी जिसके बाद से कुवैत, सऊदी अरब, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान जैसे देशों ने आपत्ति जताई है.

आपको बता दे कि सऊदी अरब ने बीजेपी की प्रवक्ता रही नुपूर शर्मा के पैग़बर मोहम्मद के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए एक स्टेटमेंट जारी की है.

इससे पहले क़तर, ईरान और कुवैत ने भी नुपूर शर्मा के बयान पर सख़्त एतराज़ जताया था. सऊदी अरब ने कहा है कि सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान होना चाहिए.

इधर अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने ‘भारत की सत्ताधारी पार्टी के एक नेता के पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की है’.

तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट
में लिखा है- “हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वो ऐसे धर्मांध लोगों को इस्लाम का अपमान करने और मुसलमानों की भावना भड़काने से रोकें.”

पाकिस्तान ने भी बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी को बुलाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान ने भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बयान पर, इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय दूतावास के प्रमुख को बुलाकर, अपनी आपत्ति दर्ज की है.”

इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा था वे बीजेपी प्रवक्ता के पैग़ंबर मोहम्मद पर दिए गए दुख पहुँचाने वाले बयान की मज़बूत शब्दों में निंदा करते हैं.

शरीफ़ ने लिखा, “मैंने बार-बार कहा है कि मोदी के राज में भारत मुसलमानों की की मज़हबी आज़ादी पर चोट कर रहा है. दुनिया को इसका संज्ञान लेना चाहिए और भारत की सख़्त आलोचना करनी चाहिए. पैग़बर मोहम्मद के लिए हमारा प्यार सर्वोच्च है. सभी मुसलमान पैग़ंबर मोहम्मद के लिए अपनी जान न्योछावर कर सकते हैं.”

ओआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि संगठन के महासचिव भारत की सत्ताधारी पार्टी के एक अधिकारी की ओर से पैग़ंबर के बारे में किए गए अपमान की सख़्त निंदा करता है.

ओआईसी ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि वो “भारत में मुसलमानों को निशाना बनाए जाने को लेकर” समुचित क़दम उठाए.

ओआईसी ने ट्वीट में कहा है- “ये घटना भारत में इस्लाम के ख़िलाफ़ बढ़ती नफ़रत के बीच और ऐसे समय हुई है जब वहाँ मुसलमानों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के बीच, वहाँ मुसलमानों के ख़िलाफ़ लगातार क़दम उठाए जा रहे हैं और उनपर पाबंदियाँ लगाई जा रही हैं, जैसे भारत के कई राज्यों में हिजाब पर रोक लगाई जा रही है और मुसलमानों की संपत्तियों को तोड़ा जा रहा है.”

इसे पढ़ें-साली को बचाने के लिए पति ने पत्नी को गाड़ी के आगे धकेला,लोग रह गए हैरान देखे Video

इन दो लड़कियों ने खेला ऐसा गेम कर दी तमाचे की बरसात फिर भी दिखी चेहरे पर मुस्कुराहट, देखे Video

Share Now

Leave a Reply