मिस इंडिया 2023 में पहुंची बिहार की 6 बेटियां, प्रदेश का है दबदबा

बिहार कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं. बेटों कि तरह अब प्रदेश की बेटियां भी अपने हुनर का परचम लहराने में पीछे नहीं हैं. बता दें मिस इंडिया 2023 के दूसरे राउंड में यानि टॉप 10 में बिहार की 6 बेटियों ने अपनी जगह बना ली हैं. पहले राउंड में भी बिहार से 35 कंटेस्टेंट ने भाग लिया था. जिसमें से 6 कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है।

इनमें नीलू झा, श्वेता सिंह, लोपा मुद्रा राजपूत, भैरवी सिंह, कशिश कपूर और कुष्मांडवी शर्मा हैं। अपनी सपनों की उड़ान से बिहार की बेटियों ने बिहार के लोगों को प्राउड फील करवाया है।

इनमें से सभी अलग अलग मुश्किलों का सामना करके इस मौकाम तक पहुंची है. नीलू झा का जन्म बिहार के दरभंगा जिले में हुआ. लेकिन 3 साल की उम्र में ही उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. 22 साल कि नीलू ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन मुंबई से ही किया है. उनके पीता एक ड्राईवर और मां हाउस वाइफ हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से नीलू 13 साल कि उम्र से ही जॉब कर रही है.

पटना में जन्मी श्वेता सिंह को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. श्वेता ने ग्रेजुएशन आशियाना स्थित संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से किया.

वहीं 25 साल की लोपा मुद्रा राजपूत मुंगेर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंगेर से ही की। इनकी फैमिली नहीं चाहती थीं कि वह इस फैशन इंडस्ट्री में जाए। लेकिन सबसे लड़कर उन्होंने अपने सपनों को चुना और आज उस मंच पर जाकर खड़ी हुई है जहां से पूरा बिहार उनपर गर्व कर रहा है।

Share Now

Leave a Reply