इसी साल अक्टूबर से देश में 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत हो जाएगी।टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विसेज अफोर्डेबल रहे।वैष्णव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन वर्षों में देश के हर कोने में 5जी सर्विसेज उपलब्ध होगा।” हालांकि, शुरुआत में सेवा सिर्फ 13 शहरों में उपलब्ध होगी। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, लखनऊ, कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं।