Ajmer: खबर अजमेर से आ रही है जहाँ आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर कोई नोट से भरा बैग फेक गया। पानी मे बैग नीचे जाने के बाद नोट बाहर निकल आये। नोट नज़र आने के बाद शहर में ये बात आग के तरह फैल गई। धीरे-धीरे झील के पास लोग जमा होने लगे और बिना सोचे समझे नोट निकालने के लिए पानी में कूद पड़े। किसी के हाथ 500 के नोट तो किसी के हाथ 200 के नोट लगे। जब नोट निकलने लगे तो चीज की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी पानी में कूद पड़े साथी साथ नगर निगम के कर्मचारी भी नौका लेकर पैसा निकले पहुच गए।
जब काफी अफरातफरी मच गई तो प्रशासन वहां पर पहुंची जिसके बाद लोगों को वहां से हटाया गया। पुलिस ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों से नोट बरामद कर लिए गए हैं फिलहाल मामले की आगे जांच की जा रही है। नोट किसने फेंका क्यों फेका इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।
वीडियो देखें