
शिवसेना के 15 बागी विधायकों को मिली ‘Y’ प्लस
श्रेणी की सुरक्षा..
एकनाथ शिंदे गुट के बाग़ी विधायकों में से 15 विधायकों को केंद्र सरकार ने वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का फ़ैसला किया है.
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में क़रीब 37 विधायकों का एक समूह गुवाहाटी के एक होटल में मौजूद है. इससे पहले शनिवार को एकनाथ शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.
The Centre extended Y-plus security cover of CRPF commandos to at least 15 rebel Shiv Sena MLAs: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2022
महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल और शिंदे गुट को लगातार शिवसेना की चेतावनी के बाद केंद्र ने 15 बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई है। केंद्र की ओर से शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
वाई श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या 11 होती है. जिनमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफ़िसर्स (पीएसओ) शामिल होते हैं.