New Delhi : आयकर विभाग ने 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है तमिलनाडु के ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के ठिकानों से ।
विभाग ने उनके 25 ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिनाकरन की संस्थाओं पर कर चोरी का आरोप है.
चेन्नई और कोयंबटूर में दिनाकरन की संस्था Jesus Calls Ministries से जुड़े 25 ठिकानों पर 20 जनवरी को छापा मारा गया था. दिनाकरन इस क्रिश्चियन मिशनरी संस्थान के प्रमुख है. दिनाकरन Karunya University (deemed) के चांसलर भी हैं.आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि दिनाकरन के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शनिवार को खत्म हो गयी थी.
डिपार्टमेंट ने कोयंबटूर स्थित दिनाकरन के आवास से 4.7 किलो सोना भी जब्त किया है. साथ ही 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का भी पता चला है. छापे में मिले दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है.