Chatra : जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये बम के ब्लास्ट कर जाने से एक युवक का पैर उड़ गया. युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. युवक का नाम गोवर्धन सिंह भोक्ता है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत अंतर्गत डुमरिया जंगल में बुधवार की शाम करीब 5 बजे हुई है. घायल युवक को पुलिस मौके से उठाकर सदर अस्पताल लायी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया.
मवेशी चराने जंगल गया था गोवर्धन
घायल के परिजनों ने बताया कि गोवर्धन मवेशी चराने के लिए जंगल गया था. इसी दौरान उसका पैर जमीन में रखे गये बम पर पड़ गया. जिससे बम ब्लास्ट हो गया और गोवर्धन बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना में युवक का पैर उड़ गया है.