राजधानी रांची के इनकम टैक्स भवन में लगी आग

राजधानी रांची के इनकम टैक्स भवन में लगी आग, अफरा-तफरी, कई कंप्यूटर जल कर हुआ खाक**रांची : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित इनकम टैक्स भवन में आज सुबह आग लग गई। तीसरे तल्‍ले में आग लगने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग ऑफिस के सर्वर रूम में लगी। तीसरे तल्ले के एक कमरे से धुंआ उठता देख गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना चुटिया थाना और अग्निशमन विभाग को दी। जब तक आग फैलती, मौके पर पहुंची अग्निमशन की दो दमकल गाड़ि‍यों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।इस कारण बहुत क्षति नहीं हुई। जिस समय घटना हुई, ऑफिस बंद था। ऊपर कोई स्टाफ भी नहीं था। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि, इनकम टैक्स विभाग और पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण और नुकसान का आकलन हो सकेगा। इधर, आग लगने की सूचना पर काफी लोग ऑफिस के परिसर में जमा हो गए।_*कई कंप्यूटर जल कर हुआ खाक, फाइलें सुरक्षित*_चुटिया थानेदार रवि ठाकुर ने बताया कि सर्वर रूम में आग लगने से कई कंप्यूटर जल गए हैं। कितने कंप्‍यूटर जले हैं, इसकी जांच की जा रही है। ऑफिस का डॉक्यूमेंट व महत्वपूर्ण फाइलें दूसरे तल्ले पर थी। आग बढ़ती तो फाइलें जल सकती थी लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। फाइलें सुरक्षित हैं। वही आग की तपिश से कुछ कंप्यूटर टेबल, कुर्सी के जलने की संभावना है। इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी मामले में कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, विभाग के बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Share Now

Leave a Reply