लालू को लेकर बड़ी खबर: इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे, मेडिकल बोर्ड का फैसला ।सीएम आवास पर तेज- तेजस्वी , राबड़ी , मीसा परिवार के लोग चिकित्सक से बात चीत कर रहे हैं ।
जेल अधीक्षक ने दी अनुमति
मेडिकल बोर्ड का फैसला जेल अधीक्षक के पास भेजा गया है. इस पर जेल अधीक्षक ने भी सहमति दे दी है. लालू प्रसाद को किसी भी वक्त दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है. तेजस्वी यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बात की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था को लेकर भी बात हुई है.
पूरा परिवार रांची में
लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती कल सबसे पहले रांची पहुंची. उसके बाद कल शाम को राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. कल रात मुलाकात हुई थी. जिसके बाद फिर मिलने के लिए तीनों पहुंचे हुए हैं. लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी लगातार डॉक्टरों से अपडेट ले रहे हैं .