बिहार //पटना :- पटना के डीएम आज शाम आदमी की तरह ही फोन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बातों को सुन कर असवासन देने वाले ही थे कि तेजस्वी यादव ने कह दिया – डीएम साहब मैं तेजस्वी बोल रहा हू…………
जिसके बाद डीएम ने कहाँ सर ..सर ……
हालांकि वे समझ नहीं पाये थे कि उनकी बात किससे हो रही है. फिर सैकड़ों लोगों के बीच खड़े तेजस्वी यादव को जोर देकर बताना पड़ा कि वे कौन बोल रहे हैं. उसके बाद हडबड़ाये डीएम को अहसास हुआ कि उन्होंने गलत तेवर में बात कर दिया ।
इससे पहले ईको पार्क में में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ । दरआसल शिक्षक बहाली में देरी के खिलाफ राज्य भर के अभ्यर्थी आंदोलन पर हैं , पटना के गर्दनीबाग में मंगलवार को पुलिसकर्मी द्वारा लाठी चार्ज कर आंदोलनकारी को भगा दिया गया था । आज फिर से वहाँ लोग आए उन्हें आज शाम फिर हटाया गया । जिसके बाद वो लोग ईको पार्क मे जमने लगे ।
तेजस्वी यादव को जैसे ही खबर लगी कि वो पहुँच गए , वही से डीएम को फ़ोन लगाया ।
तेजस्वी :- नमस्कार डीएम साहब …
डीएम :- ज़ी नमस्कार ।
तेजस्वी :- डीएम सर ..ये लोग अपनी माँगो को लेकर शांतिपूर्वक धरना देना चाहते हैं तो इन्हें क्यू हटाया जा रहा हैं ।
डीएम :- हां ठीक देख लेते हैं ……
तेजस्वी :- कब तक देख़येगा सर ? हम लोग यही खड़े हैं .
डीएम :- आप मेरा हिसाब लिजयेगा ? पेपर भेजिए देख लेते हैं ।
तेजस्वी :- सर हम तेजस्वी बोल रहे हैं ………..
डीएम :- सर… सर………
जिसके बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की ओर से गर्दनीबाग में धरना पर बैठने का परमिशन मिल गयी । तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ पैदल ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर निकल गए , तेजस्वी के साथ-साथ उनके पीछे हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी भी चल पड़े ।