रूस के निचले सदन से ब्रॉडकास्ट होने वाले ड्यूमा टीवी को यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया है.
रूस की तरफ़ से अधिकारियों ने कहा है कि इसके जवाब में यूट्यूब को भी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को यूट्यूब ने बताया कि ड्यूमा चैनल को ”यूट्यूब की सेवा की शर्तों के उल्लंघन के लिए टर्मिनेट कर दिया गया है.’
रूस के कम्युनिकेशंस रेगुलेटर का कहना है कि अमेरिकी आईटी कंपनी (यूट्यूब) रूस के ख़िलाफ पश्चिमी देशों की तरफ़ से शुरू किए गए इंफॉर्मेशन वॉर के रास्ते पर चल रही है.
YouTube blocks Russian parliament channel, drawing ire from officials https://t.co/uXMdQ9k3A0 pic.twitter.com/JgXEjuSdbH
— Reuters (@Reuters) April 9, 2022
इस मामले में गूगल ने ईमेल के जरिए रॉयटर्स को जवाब दिया है. गूगल का कहना है कि कंपनी अपने शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई करती है. बयान में कहा गया है, ”अगर हम पाते हैं कि कोई अकाउंट हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करता है, तो हम उचित कार्रवाई करते हैं. हमारी टीमें किसी भी अपडेट पर बारीकी से निगरानी कर रही हैं.”
इसे पढ़े-इमरान ख़ान पर भड़कीं मरियम नवाज़, बोलीं- ‘एक शख़्स पूरे देश को बंधक बना रहा है’
पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC