दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरे रंग की हाइड्रोजन से चलने वाली कार में संसद पहुंचे ।
हाईड्रोजन कार- वैकल्पिक ईंधन की वकालत कर रहे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई से संसद पहुंचे। यहां उन्होंने कहा- “हाइड्रोजन ईंधन का भविष्य है। आत्मनिर्भर बनने के लिए, हमने हाइड्रोजन को पेश किया है जो पानी से उत्पन्न होता है। यह कार पायलट प्रोजेक्ट है। अब देश में ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण शुरू होगा। आयात पर अंकुश लगेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे”।
Delhi | Union Road Transport & Highways minister Nitin Gadkari rides in a green hydrogen-powered car to Parliament pic.twitter.com/ymwtzaGRCm
— ANI (@ANI) March 30, 2022
इसे पढ़े-ब्रेकिंग: पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई आज फिर बढ़ोतरी, 8वी बार बढ़ाए गए इतने दाम
इसे पढ़े-पीएम मोदी ने किया एलान गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया गया,80 करोड़ लोग उठाएंगे लाभ