ट्रेन में करने जा रहे सफर ध्यान दें हटिया रेलवे स्टेशन से पांच दिन तक नही चलेगी ये ट्रेनें,जानिए वजह

हटिया रेलवे स्टेशन से पांच दिन तक नही चलेगी ये ट्रेनें,जानिए वजह।

रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन से 5 दिनों तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. हटिया स्टेशन यार्ड में आगामी 11 से 15 अप्रैल, 2022 तक नन-इंटर लॉकिंग का कार्य होगा. इसके कारण यहां से ट्रेनें नहीं चलेंगी.

एनआई वर्क को लेकर रांची रेल मंडल ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन नंबर 18175/18176-हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और 18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक नहीं होगा।

इसे पढ़े-पति ने शादी के तीन हफ़्ते बाद पत्नी की सच्चाई जान हुआ हैरान, फिर हुआ ये..

अधिकारियों के मुताबिक, पांच दिनों तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल से ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. ट्रेनों का परिचालन मैन्यूअल तरीके से होगा. इस कारण 2 जोड़ी ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि 7 जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनल किया जायेगा यानी ये 7 जोड़ी ट्रेनें रांची से खुलेंगी और रांची तक ही आयेंगी।

15028 : गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस,18615 : हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस,16821 : पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस,08195 : टाटा-हटिया पैसेंजर एक्सप्रेस।

इसे पढ़ें-पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

युजवेंद्र चहल की पत्नी ने ‘पुष्पा’ गाने पर की जबर्दस्त डांस, देखे वीडियो

एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग के साथ हुआ फरार

Share Now

Leave a Reply