फ़िल्म KGF2 ने सातवें दिन भी मचा रही तहलका,इन फिल्मों को दी मात।
हिंदी फिल्मों की रिलीज के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बनाती जा रही अभिनेता नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन भी हिंदी भाषी राज्यों में अपनी मजबूत पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखीसाउथ इंडियन फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रोज नए इतिहास रच रही है. इस फिल्म की धांसू स्टारकास्ट की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने सात दिन ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.
फिल्म के हिंदी संस्करण ने गुरुवार को साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ का वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिसने उसने रिलीज के पहले सात दिनों में 246 करोड़ रुपये की नेट कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. केजीएफ 2 रिलीज के सातवें दिन ही 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होती दिखी.
इस फिल्म के अलावा अब तक सिर्फ आठ और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है जिसने 13 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद 16 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘संजू’ है।
केजीएफ चैप्टर 2’ ने बुधवार को अपनी रिलीज के सातवें दिन ये उम्मीद भी जगाई कि फिल्म देश में अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने का भी रिकॉर्ड बना सकती है.
फिल्म में रवीना टंडन के किरदार की भी जमकर तारीफ हुई है। वहीं श्रीनिधि शेट्टी और यश की जोड़ी भी बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
उसे पढ़े-ट्रेन की पटरी में बैठकर फ़ोन पर बात कर रही थी लड़की,उसके उपर से गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो
प्रेमी ने महिला को दिया धोका शादी के झांसा देकर किया यौन शोषण, तुड़वा दी शादी