खसरे के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता, केंद्र ने रांची, गुजरात अहमदाबाद में टीमों को किया तैनात

भारत में कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ खसरे के प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है। मुंबई में इसके मामले की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वहीं देश के कई शहरों में यह नियंत्रण से बाहर है। यह बीमारी बच्चों के बीच लगातार अपने पैर पसार रही है। केंद्र सरकार ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कई राज्यों में इसके मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय टीमों को तैयार किया है।

केंद्र ने बच्चों के बीच खसरे के मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन और प्रबंधन करने के लिए झारखंड के रांची, गुजरात के अहमदाबाद और केरल के मलप्पुरम में उच्च-स्तरीय टीमों को तैनात किया।

केंद्र द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उच्च स्तरीय टीम खसरे के प्रकोप की जांच में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेंगे और इस बीमारी के नियंत्रण और रोकथाम की सुविधा मुहैया कराएंगे। मालूम हो कि देश के इन तीन शहरों में बच्चों के बीच खसरे के मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है।

केंद्र ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी जाती है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों में नौ महीने से पांच साल के सभी बच्चों को अतिरिक्त खुराक देने पर विचार करें।
उन्होंने कहा, “यह खुराक नौ-12 महीने में पहली खुराक और 16-24 महीने में दूसरी खुराक के प्राथमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अतिरिक्त होगी।”
संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन द्वारा “प्रकोप प्रतिक्रिया प्रतिरक्षण” (ओआरआई) मोड में की जानी है।

Share Now

Leave a Reply