रांची मारवाड़ी कॉलेज और संत जेवियर्स कॉलेज को मिला ऑटोनोमस का दर्जा

Ranchi: संत जेवियर्स कॉलेज के साथ- साथ मारवाड़ी कॉलेज को भी फिर ऑटोनोमस का दर्जा मिल गया है. यूजीसी के निर्देश के आलोक में रांची विवि प्रशासन ने भी दोनों कॉलेजों को पुन ऑटोनोमस के लिए अपनी स्वीकृति दी है.

UGC के गाइडलाइन (Guideline) के अनुसार इनकी प्रक्रिया फिर पूरी होने पर इन्हें Auto नमस्कार दर्जा दे दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में Notification जारी कर दिया है। यह दर्जा पिछले साल यानी 2022 से पांच वर्षों के लिए कायम रहेगा।

आपको बता दें कि Autonomous होने के लिए तय मानक पूरा नहीं करने के कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इसी साल के शुरुआत में रांची के तीन कॉलेजों के Autonomous का दर्जा खत्म कर दिया था। इनमें मारवाड़ी कॉलेज के अलावा रांची Women’s College और सेंट जेवियर्स कॉलेज शामिल थे।

Share Now

Leave a Reply