रूस- युक्रेन जंग पर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया भारत किसके साथ है?
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर बयान देते हुए कहा है कि भारत संघर्ष के ख़िलाफ़ है और किसी भी विवाद का अंत कूटनीति और संवाद से होगा, ना कि मासूम लोगों की जान लेकर.
सदन को यूक्रेन में जारी जंग पर भारत की स्थिति को लेकर बयान देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “यह ध्यान में रखना चाहिए कि समकालीन वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र के चार्टर पर आधारित है जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सम्मान, सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए बनाई गई है. अगर भारत ने एक पक्ष चुना है, तो यह शांति का पक्ष है और हिंसा को तत्काल ख़त्म करने का पक्ष है.“
What is India advocating in #Ukraine? We're, first & foremost, strongly against the conflict. We believe that no solution can be arrived at by shedding blood & at the cost of innocent lives. In this day & age, dialogue & diplomacy are the right answers to any disputes: EAM in LS pic.twitter.com/XMFYme5Txx
— ANI (@ANI) April 6, 2022
“सबसे महत्वपूर्ण है कि भारत यूक्रेन में संघर्ष के ख़िलाफ़ हैं. हमारा मानना है कि ख़ून बहाकर और मासूमों की जान की क़ीमत पर कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है, आज के समय में संवाद और कूटनीति किसी भी विवाद का सही जवाब है.”