झारखंड के धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन इस दिन से बदले रूट से जाएगी

झारखंड के धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन 21 फरवरी से बदले रूट से जाएगी दक्षिण रेलवे के अंतर्गत मद्रास मंडल के मद्रास-गुडूर और चेन्नई बीच-विलुप्पुरम रेल खंड पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। इसके कारण धनबाद-अल्‍लापुजा एक्‍सप्रेस का रूट बदला गया है। ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन 21 फरवरी से अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुडूर रेणीगुंटा-मेलपक्कम होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का सुलुरुपेटा, मद्रास, तिरुवल्लूर और अरक्कोणम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा और परिवर्तित मार्ग मे ट्रेन का तिरुत्तणि स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

इसे पढ़े-JPSC संशोधित रिजल्ट जारी करने की हाईकोर्ट ने दी अनुमति

इसे पढ़े-मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने ‘पुष्पा’ के गाने पर किया जबर्दस्त डांस,देखें वीडियो

Share Now

Leave a Reply