चार महीने स्थिर रहीं पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन भी 80 पैसे/ली. बढ़ा दी गईं। यानी दो दिन में 1.60रु. की वृद्धि हुई। क्रूड ऑयल 115 डॉलर/बैरल के पार हो चुका है।
जिसके बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल का दामों बढ़ोतरी हुई है, वही बात करें दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर है (80 पैसे की वृद्धि)
पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर- मुंबई में 111.67 रुपये और डीजल 95.85 रुपये (85 पैसे की वृद्धि)
चेन्नई में, पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 92.95 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 91.42 (बढ़ी हुई) है। 80 पैसे से)
वही राजधानी रांची में पेट्रोल 100.14 और डीजल 93.24 रु पहुंचा।
इसे पढ़े-बिग ब्रेकिंग: घरेलू LPG गैस सिलेंडर में हुई भारी बढ़ोतरी, बढ़ाए गए इतने दाम
इसे पढ़े-बॉयफ्रेंड ने प्रेम के जाल में फंसा कर महिला मुखिया के साथ हुआ फरार