लालू को दिल्ली AIIMS रेफर किया गया, बेटी मीसा के साथ दिल्ली गाए

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मंगलवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई । डॉक्टरों की एक टीम ने बैठक में फैसला लिया के इन्हे AIIMS दिल्ली रेफर किया जाए । जिसके बाद परिवार के सद्स्य बेटी मीसा और भोला यादव के साथ डॉक्टरों की एक टीम एयर एंबुलेंस से दिल्ली गाए।

डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव की रांची के रिम्स (RIMS) में इलाजरत है । किडनी में इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए RIMS प्रबंधन ने दिल्ली एम्स रेफर करने का निर्णय लिया ।

RIMS के डायरेक्टर डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया, ‘लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है। पिछली बार भी इलाज के लिए AIIMS, दिल्ली भेजा गया था। अब एक बार फिर उन्हें भेजा जा रहा है । ‘

21 फरवरी को CBI अदालत ने उनको पांच वर्ष जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपए का जुर्माना भरने को कहा था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची RIMS में भर्ती कराया था। लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है।

मेडिकल बोर्ड के आदेश पर मंगलवार शाम उनको तीन डॉक्टरों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया। उनके साथ उनकी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती और RJD नेता भोला यादव भी दिल्ली गए हैं।

Share Now

Leave a Reply