RJD प्रमुख लालू यादव की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनावई आज,वकील ने दिया हवाला।
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी. बीते सप्ताह न्यायाधीश के उपलब्ध न होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी.
वहीं आज लालू प्रसाद यादव के जमानत मामले की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में आज होनी है. न्यायमूर्ति सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध है.
इसे पढ़े-एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह
लालू यादव की जमानत पर सबकी निगाहें लगी हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को न्यायाधीश के अदालत में नहीं बैठने के कारण लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने मीडिया को बताया कि आज इस मामले में बहस होने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि, चारा घाटाले के डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने की संभावना है।
बता दे कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका में बढ़ती उम्र और 17 प्रकार की बीमारियां होने का हवाला दिया गया है।
इसे पढ़े-एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को रौंदा गुस्से में ग्रामीणों ने ड्राइवर को बनाया बंधक,किया बुरा हाल
पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC