प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री होंगे. गोवा में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुन लिया गया. उत्तराखंड की तरह पिछले 10 दिनों से यहाँ भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया, गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य भाजपा नेताओं और एमजीपी विधायकों ने राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया
वहीं बातचीत में मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, हमने 25 विधायकों – 20 बीजेपी विधायक, 3 निर्दलीय विधायक और 2 एमजीपी विधायकों के समर्थन का पत्र जमा किया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने की अनुमति दी है। हम केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा करेंगे।
Goa CM-designate Pramod Sawant and other BJP leaders & MGP MLAs meet Governor PS Sreedharan Pillai and stake claim to form the Government in the state. pic.twitter.com/Oht0cmfhx5
— ANI (@ANI) March 21, 2022