राजभवन खुलते ही लोगो का हुजूम उमड़ा,पहले दिन 2500 से अधिक लोगो ने उठाया लुत्फ

राज्यपाल के द्वारा राजभवन, राँची उद्यान आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए -21 मार्च से 27 मार्च, तक खोला जाएगा।

राजधानी रांची के राजभवन आम लोगो के लिए खोला गया वही बता दें कि पहले दिन लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, उद्यान का दीदार करने 2500 से अधिक लोग पहुंचे.

सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लोगों को एंट्री दी गई. 4 बजे तक लोगों ने फूल-पौधे की खूबसूरती के बीच सुकून का अनुभव किया. बच्चों ने झूले का आनन्द लिया. युवावर्ग सेल्फी लेनें में व्यस्त दिखे. कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो सालों में लोग इस उद्यान का लुत्फ नहीं उठा पाये थे.

उद्यान प्रतिदिन 10.00 बजे पूर्वाह्न से 4.00 बजे अपराह्न तक खोला जायेगा।

वही आज से लोगों को सभी आगंतुक अपना पहचान पत्र साथ रखेंगे एवं कोविड-19 हेतु निदेशित सभी सुरक्षा Guideline का अनुपालन के अंदर जाने की अनुमति मिली।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: