चीन के दो बड़े शहरों में कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच फिर से प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन दोनों शहरों में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी के अनुसार, चीन 5,280 नए कोविड मामलों की रिपोर्ट करता है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक दैनिक गिनती है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र जिलिन प्रांत है। नवीनतम उछाल के कारण कम से कम 10 शहरों और काउंटियों को बंद कर दिया गया है, जिसमें शेन्ज़ेन का टेक हब, 17 मिलियन का घर, एएफपी की रिपोर्ट शामिल है।
China reports 5,280 new Covid cases, the highest daily count since the start of the pandemic. The worst-hit area is Jilin province. At least 10 cities & counties have been locked down because of the latest surge, including the tech hub of Shenzhen, home to 17 million, reports AFP
— ANI (@ANI) March 15, 2022
इसे पढ़े-शादी का झांसा देकर कई सालों तक बॉयफ्रेंड प्रेमिका का करता रहा शोषण,फिर हुआ ये..
इसे पढ़े-झारखंड में इस माह से पर्यावरण दूषित सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगेगा बैन