
दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान आज शुरू हो चुका है वहीं चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.इन चुनावों में लगभग 1.56 करोड़ वोटर अपना वोट डालेंगे. दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार मुक़ाबले में हैं.
दिल्ली में कुल 96 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जो कुल प्रत्याशियों का सिर्फ़ 14 फ़ीसदी हिस्सा है.
दिल्ली चुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर आज दिल्ली और हरियाणा में सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”