झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को सदन में कहा, “हमने कोयला कंपनियों से राज्य को 1.36 लाख करोड़ रुपये (बकाया) भुगतान की मांग की है, और हम इसे लेंगे, यह राज्य का अधिकार है अन्यथा हम कोयला खनिज संसाधनों के चारों ओर बैरिकेड्स लगा देंगे।
हमने कोयला कंपनियों से 1.36 लाख करोड़ रुपये (बकाया) के भुगतान की मांग की है, और हम इसे लेंगे, यह राज्य का अधिकार है अन्यथा हम कोयला खनिज संसाधनों के चारों ओर बैरिकेड्स लगाएंगे
उन्होंने कहा कि सरकारी की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर कोई काम नहीं करवा सकता। मैं झारखंड के लोगों को अपना परिवार मानता हूं। कभी भी लोगों को अपने से अलग नहीं समझा। विकास की लकीर खींचने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।