झारखंड के देवघर में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया बुढ़वा कुरा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने गाड़ी से सभी के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। इधर घटना में घायल बच्चा और गाड़ी के ड्राइवर का इलाज अस्पताल में जारी है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग बिहार के कटिहार से पंजीकृत वाहन से यात्रा पर निकलते थे। इसमें साहिबगंज का रहने वाला विक्की अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ था। वहीं, गोड्डा के रहने वाले साढू उपेंद्र अपने बेटे राजा के साथ यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, गाड़ी विक्की नाम का व्यक्ति चला रहा था। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
अचानक स्कॉर्पियो कार का टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई के बड़ा हादसा हो गया।
इसे पढ़े-अलर्ट मोड में राज्य सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश
परीक्षार्थी पर चढ़ा पुष्पा का खुमार,उत्तर पुस्तिका में लिख दिया ‘Pushpa’ का डाइलॉग