पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने दिल्ली में पूर्व के आवास पर लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ अपने लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का विलय कर दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में शरद यादव ने कहा, हमारी पार्टी का राजद में विलय विपक्षी एकता की दिशा में पहला कदम है। यह जरूरी है कि बीजेपी को हराने के लिए पूरे भारत में पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए। अभी एकीकरण हमारी प्राथमिकता है, उसके बाद ही हम सोचेंगे कि एकजुट विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा
Former Union minister Sharad Yadav merges his Loktantrik Janata Dal (LJD) with Rashtriya Janata Dal (RJD) led by Lalu Prasad Yadav at former's residence in Delhi. pic.twitter.com/zAUOaXRGrQ
— ANI (@ANI) March 20, 2022