फ़िल्म ‘RRR’ का बॉक्स ऑफिस में जलवा कायम 16वें दिन में कर दी इतनी बड़ी कमाई।
एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापित किया है। रिलीज के 16 दिनों के अंदर दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए के क्लब में प्रवेश किया। वैश्विक स्तर पर एक हजार करोड़ पार करने वाली अन्य फिल्में दंगल और राजामौली की बाहुबली 2 है।
SS Rajamouli's 'RRR' breaks records, grosses Rs 1000 crore at the global box office
Read @ANI Story | https://t.co/9ZQOWPg4fg#RRR #SSRajamouli #RamCharan #RRR1000 #JrNTR pic.twitter.com/pOIWCQjS73
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2022
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी शनिवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए हिंदी में कुल 221.09 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ‘आरआरआर’ की कमाई की रफ्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को 230 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकती है।
इसे पढ़े-एक फ़िल्म के करोड़ो चार्ज करती है ये साउथ एक्ट्रेस,यहाँ देखें पूरी लिस्ट
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, “आरआरआर (हिंदी) अभी भी द कश्मीर फाइल्स के आंकड़ों को मात देने की दौड़ में है क्योंकि तीसरे शुक्रवार को फिर से बहुत अच्छी रफ्तार पकड़ी है। राजामौली की इस फिल्म ने सिर्फ बेल्ट में कुल मिलाकर 221 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई की है। हालांकि आरआरआर के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं है, इसी हफ्ते रिलीज हो रही यश स्टारर केजीएफ 2 के आने से कलेक्शन पर काफी असर पड़ सकता है।
गर्लफ्रेंड के साथ होटल में गया युवक,पत्नी का दिया आईडी कार्ड फिर हुआ ये