इसराइल के प्रधानमंत्री नफ़्टाली बेनेट का भारत दौरा टाल दिया गया है.
भारत स्थित इसराइली दूतावास के प्रवक्ता मुहम्मद हेब ने इसकी जानकारी दी है.सोमवार को नफ़्टाली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसे देखते हुए ये दौरा टाला जा रहा है.
बेनेट का दौरा 3 से 5 अप्रैल को तय था.
इस महीने की शुरुआत में, बेनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे की घोषणा की थी. अपनी यात्रा के दौरान, बेनेट को पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलना था. इसके अलावा उन्हें भारत में रहने वाले यहूदी समुदाय के लोगों से भी मिलना था।
The visit of Prime Minister of Israel Naftali Bennett to India has been postponed: Muhamed Heib, Spokesperson of Israel Embassy in India
He was scheduled to visit India from April 3 to April 5. https://t.co/zIFw7ACPQ0
— ANI (@ANI) March 29, 2022