Breaking: सीएम नीतीश कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को कैबिनेट से किया बर्खास्त

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और पशुपालन और मत्स्यपालन मंत्री मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है.

मुख्यमंत्री को लिखकर बताया था कि मुकेश सहनी अब एनडीए के हिस्सा नहीं हैं। मुकेश की विधान परिषद की सदस्यता भी खतरे में आ गई है। उनकी सदस्यता की अवधि जुलाई 2022 में पूरी हो रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है. सूत्रों का कहना है कि सहनी को हटाने की सिफारिश राज्यपाल को भेज दी गई है. बीजेपी ने कहा है कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख संस्थापक सहनी अब ‘एनडीए का हिस्सा नहीं’ है. सहनी अपनी विधानसभा सीट हार गए थे. इसके बाद उन्हें विधान परिषद में निर्वाचित कराया गया था.

पार्टी ‘वीआईपी’ के तीनों विधायक स्वर्णा सिंह, मिश्री लाल यादव तथा राजू कुमार सिंह भाजपा में शामिल हो गए।

इसे पढ़े-सीएम नीतीश कुमार पर माल्यार्पण के दौरान मंच पर ही इस तरह हो गया हमला,देखें वीडियो

इसे पढ़ेशादी का झांसा देकर बनाया संबंध कई सालों तक किया शोषण,ऐंठ लिए लाखों रुपये

Share Now

Leave a Reply