देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़त, देखें आज के नए भाव

पेट्रोल और डीजल में लगातार महंगाई की आग भड़क रही है। पिछले सात दिन में छह बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। सोमवार को भी पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। अब एक हफ्ते के दौरान दोनों के दाम एक लीटर पर चार रुपए तक बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 99.41 रुपये प्रति लीटर और 90.77 रुपये प्रति लीटर है (क्रमशः 30 और 35 पैसे की वृद्धि)

मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 114.19 रुपये और 98.50 रुपये (क्रमशः 31 पैसे और 37 पैसे की वृद्धि)

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये (28 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.33 रुपये (33 पैसे की वृद्धि) है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपये (32 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 93.92 रुपये है। 35 पैसे की वृद्धि)।

Share Now

Leave a Reply