ट्रेन के छतों पर दिखने वाला ये गोल ढक्कन क्यों लगाए जाते है,जानिए वजह

आए दिन हम रेलवे में सफर करते है और बहुत सी चीजें देखते है, क्या आपने कभी रेल के उपर के हिस्से के बारे में सोचा है,कई आपने ब्रिज के उपर से देखा होगा ट्रेन के उपरी सतह में गोल आकार के ढक्कन क्यों लगे होते है,

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन कोच की छत पर जो गोल आकृति या फिर गोल ढक्कन लगी रहती है उसे रूफ वेंटिलेटर (Roof Ventilator) कहा जाता है। जब ट्रेन में यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो अधिक गर्मी या उमस से लोगों का हाल बुरा होने लगता है। इसी भाप गर्मी को बाहर निकालने के लिए ट्रेन की छत पर गोल आकार के ढक्कन लगाए जाते है ताकि गर्मी बाहर निकले और बाहर की हवा अंदर प्रवेश कर सके।

इन सारी समस्याओं का सामना रेलवे यात्रियों को ना हो इसलिए छत पर गोल दक्कन एवं ट्रेन के अंदर छत पर जालियां लगी होती हैं। ये जाली और प्लेट सिर्फ इतना ही मदद नहीं करते बल्कि बारिश के मौसम में भी सहायक है। बारिश की पानी ट्रेन में छत से होकर ना आए इसलिए ये लगी होती है।

Share Now

Leave a Reply