मणिपुर चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू चुका है,जिसमे 38 सीटों पर 173 उम्मीदवार मैदान में है.
इन नेताओं के भाग्य का फैसला होना जिसमे , हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह