ट्रेन में सफर करना होगा आसान यात्रियों के मदद के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर।
भारतीय रेलवे आपकी हर परेशानी का ध्यान रखेगा. जीं हां रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिससे बस एक कॉल में रेलवे आपकी परेशानी दूर करेगा. रेलवे द्वारा जारी की गई ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. भारतीय रेलवे ने ट्विटर के माध्यम से इस हेल्पलाइन सेवा की जानकारी दी.
इसे पढ़े-एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह
अब अगर ट्रेन में सफर करते वक्त आपको मेडिकल सहायता चाहिए, किसी दुर्घटना के बारे में सूचित करने की आप जरूरत महसूस कर रहे हों , ट्रेन या स्टेशन से जुड़ी शिकायत करनी हो, या फिर फ्रेट, पार्सल, सुरक्षा व ट्रेकिंग से जुड़ी जानकारी आप पाना चाहते हैं तो तुरंत 139 डायल कर सकते हैं. रेलवे की मानें तो, आपकी परेशानी तुरंत सुलझाने का काम किया जाएगा. रेलवे मंत्रायल की ओर से यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है।
रेलमदद हेल्पलाइन नंबर एक, मिलेगी जानकारी अनेक!
यात्रियों से आग्रह है कि भारतीय रेल से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नंबर- 139 डायल करें।#OneRailOneHelpline139 pic.twitter.com/NF70LyrRJF
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 7, 2022
रेल मंत्रालय द्वारा शेयर किए हुए ट्वीट की बात करें तो इसमें लिखा गया कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी मदद या सहायता के लिए 139 डायल करने का काम करें. रेल मदद हेल्पलाइन ,#OneRailOneHelpline139. रेल मंत्रालय ने जैसे ही यह ट्वीट किया यात्रियों कमेंट बॉक्स में कमेंट करने लगे. लोगों ने अपने पीएनआर नंबर पीएनआर नंबर की पूछताछ, अपने खोए हुए पार्सल को लेकर कई कमेंट इस ट्वीट के नीचे किये.
रांची: रामनवमी के दिन है UPSC की परीक्षा, जिला प्रशासन ने कहा छात्रों का करें सहयोग
बॉलीगंज उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ लड़ रही इस महिला के पक्ष में आये नसीरुद्दीन शाह