ट्रेन में सफर करना होगा आसान यात्रियों के मदद के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

ट्रेन में सफर करना होगा आसान यात्रियों के मदद के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर।

भारतीय रेलवे आपकी हर परेशानी का ध्यान रखेगा. जीं हां रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिससे बस एक कॉल में रेलवे आपकी परेशानी दूर करेगा. रेलवे द्वारा जारी की गई ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. भारतीय रेलवे ने ट्विटर के माध्यम से इस हेल्पलाइन सेवा की जानकारी दी.

इसे पढ़े-एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह

अब अगर ट्रेन में सफर करते वक्त आपको मेडिकल सहायता चाहिए, किसी दुर्घटना के बारे में सूचित करने की आप जरूरत महसूस कर रहे हों , ट्रेन या स्टेशन से जुड़ी शिकायत करनी हो, या फिर फ्रेट, पार्सल, सुरक्षा व ट्रेकिंग से जुड़ी जानकारी आप पाना चाहते हैं तो तुरंत 139 डायल कर सकते हैं. रेलवे की मानें तो, आपकी परेशानी तुरंत सुलझाने का काम किया जाएगा. रेलवे मंत्रायल की ओर से यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है।

रेल मंत्रालय द्वारा शेयर किए हुए ट्वीट की बात करें तो इसमें लिखा गया कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी मदद या सहायता के लिए 139 डायल करने का काम करें. रेल मदद हेल्पलाइन ,#OneRailOneHelpline139. रेल मंत्रालय ने जैसे ही यह ट्वीट किया यात्रियों कमेंट बॉक्स में कमेंट करने लगे. लोगों ने अपने पीएनआर नंबर पीएनआर नंबर की पूछताछ, अपने खोए हुए पार्सल को लेकर कई कमेंट इस ट्वीट के नीचे किये.

इसे पढ़े-सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव बीच पर बोल्ड अंदाज में शेयर की तस्वीरें, तो फैन्स ने किये ये कमेंट,देखें PIC

रांची: रामनवमी के दिन है UPSC की परीक्षा, जिला प्रशासन ने कहा छात्रों का करें सहयोग

बॉलीगंज उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ लड़ रही इस महिला के पक्ष में आये नसीरुद्दीन शाह

Share Now

Leave a Reply